फर्रूखाबाद (एफबीडी न्यूज़) 29 दिसंबर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में 3 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेला श्री रामनगरिया के अंतर्गत लगने वाली विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किए जाने वाले स्टॉलों की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बैठक की। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया गया कि विकास प्रदर्शनी में जो भी विभाग अपना स्टॉल लगाएगा, वह बिना पूर्व अनुमति के स्टॉल खाली नहीं करेगा।
इस वर्ष विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ मेले के साथ ही 3 जनवरी को किया जाएगा। विकास प्रदर्शनी में कुल 30 विभागों के 40 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनके माध्यम से शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन को दी जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकारी कंबलों का वितरण
आज ऑफिसर्स क्लब, फतेहगढ़ में तहसील सदर प्रशासन द्वारा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा लगभग 400 वृद्धजनों, महिलाओं एवं निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को शीतलहर से बचाव हेतु हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन में उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।







