महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: मुंह से निकला खून

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अधेड़ महिला श्रीमती मालती शाक्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रीमती मालती थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयां बूंट निवासी सेवानिवृत्ति दरोगा प्रमोद कुमार मिश्रा के घर पर बीते 3 माह से किराए पर रहती थी। वह थाना मऊदरवाजा के ग्राम बढे़ली निवासी स्वर्गीय रमेश की 58 वषीय पत्नी थी। 13 वर्ष पूर्व रमेश की मौत हो जाने पर मालती जेठ विजयपाल के साथ रहने लगी। विजय पाल यदा कदा मालती के पास आता था। बताया गया कि मकान का भाड़ा एवं खर्चा न देने के कारण विजयपाल ने मालती से दूरी बना ली। करीब दो माह से मालती सुल्तानपुर निवासी भतीजे कल्लू के साथ रहने लगी।

मालती को आज सुबह दोपहर 10.30 बजे घर में मृत देखा गया उसके मुंह में खून लगा था, पास में रखी बाल्टी में भी खून था। सूचना मिलने पर मोहल्ला बीबीगंज निवासी पवन शाक्य की पत्नी रवीना मौके पर पहुंची। रवीना मालती की पुत्री है मालती का विवाहित बेटा मोहित दिल्ली में पत्नी के साथ रहता है। बीती रात घर में मालती अकेली थी रवीना ने पुलिस को बताया की मां के पेट में फोड़ा था उसने बताया की 2 दिन पूर्व मां मालती का कल्लू से झगड़ा हुआ था तब से कल्लू घर नहीं आया। घटना की व्यापक जांच पड़ताल करने के बाद थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि मकान मालिक सेवा निवृत्त दरोगा प्रमोद कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी दी। उनका अनुमान है कि मालती का फोड़ा फूट जाने पर उसे खून की उल्टी हुई। इसीलिए उसने उल्टी करने के लिए पास में ही बाल्टी रखी थी मेडिकल चौकी में चार्ज रामकेश ने शव का पंचनामा भरा।

error: Content is protected !!