फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के पांचाल घाट गंगा तट पर 3 जनवरी को 1.30 बजे मेला रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। जो 3 फरवरी तक लगेगा। मेला सचिव अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में समस्त साधु, संतों, महात्माओं, समस्त जनप्रतिनिधियों, कल्पवासियों एवं जनपदवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया है। मेला रामनगरिया में श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार वास्ते allopathic Health post की स्थापना कर दी गई है। लोगों को उपचारित करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस से रिफर भी किया जा सकेगा।

आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला श्रीरामनगरिया की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर मेला का स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संत-महात्माओं से भेंट कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान मेला व्यवस्था से जुडे समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे। संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु पेयजल, प्रकाश व्यवस्था,अलाव व कम्बल, ट्रैफिक डायवर्जन और संकेतक बोर्ड आदि व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने एवं यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
मेला रामनगरिया यातायात के सुचारू संचालन हेतु रूट डार्यवजन
1. कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर व बडे वाहनों को जिला जेल क्रासिग से सेन्ट्रल जेल, मैनपुरी के लिये डायवर्ट किया जायेगा।
2. शाहजहापुर जलालाबाद से आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को डबरी तिराहा से अमृतपुर होते हुये बरेली मार्ग को जायेगा।
3. बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर से सेन्ट्रल जेल, आईटीआई चौराहा, ढिलावल तिराहा, फैजबाग तिराहा, शमसाबाद के लिये डायवर्ट किया जायेगा।
निर्धारित पार्किंग स्थल
1- गंगा स्नान में बरेली मार्ग, शाहजहांपुर मार्ग, बदायूं मार्ग होते हुये पांचाल घाट को आने वाले छोटे वाहनों की वन चेतना में पार्किंग की जायेगी।
2- गंगा स्नान में इटावा मार्ग व छिबरामऊ मार्ग होते हुये पांचाल घाट को आने वाले छोटे वाहनों को राधा रानी हॉस्पिटल परिसर में पार्किंग की जायेगी।
3- गंगा स्नान में नवाबगज, शमसाबाद, लालगेट तिराहा, कादरी गेट तिराहा, लकूला रोड से आने वाले छोटे वाहनों की मालती गार्डन में पार्किंग की जायेगी।
4- गंगा स्नान में मिलेट्री चौराहा से आर्मी कैंट मार्ग होते हुये पांचाल घाट को आने वाले छोटे वाहनों की सोनू टॉल मे पास पार्किंग की जायेगी।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल ने दी है।









