तमंचे,कच्ची व शराब के सैकड़ों क्वाटर बरामद: 16 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद के 11 थाना व कोतवाली पुलिस ने नए साल की शुरुआत तमंचे, कच्ची व शराब के सैकड़ों क्वाटर। की बरामदगी से की है। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने अपराध संख्या एक की शुरुआत मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी अयान पुत्र शमीम को 315 बोर तमंचा व कारतूस की गिरफ्तारी से की है। कादरीगेट थाना पुलिस ने भी मोहल्ला दरीबा पूर्व निवासी अनुराग पांडे पुत्र बंशीलाल को 10 लीटर शराब सहित गिरफ्तार कर नए साल के अपराध संख्या की मुहूर्त की है। मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र बाबूराम को 1350 रुपए सट्टा पर्ची बरामदगी से नए साल का गुड वर्क किया है।

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने मोहल्ला बरगदिया घाट निवासी दीपक कुमार पुत्र श्यामसुंदर बाथम की 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तारी की है। शमशाबाद थाना पुलिस ने ग्राम नीवलपुर निवासी हरिओम पुत्र रामफल व एक अन्य व्यक्ति को शराब के 13-13 शराब क्वाटर सहित गिरफ्तार किया है। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने नगला अखई निवासी राजीव सिंह पुत्र अमर सिंह को 30 क्वाटर एवं कृष्ण बलराम नगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र अहिलकार को 25 क्वाटर शराब सहित गिरफ्तार किया। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने नगरिया बसोला निवासी कुलकुल पुत्र अंकुश को 14 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ा। कायमगंज कोतवाली पुलिस ने नन्नू उर्फ नन्हे उर्फ कुंदन पुत्र अतर सिंह को 315 वोर तमंचा व दो करतूत सहित गिरफ्तार किया।

कमालगंज थाना पुलिस ने भोजपुर निवासी उमेश पुत्र लोकनाथ एवं महरुपुर रवी निवासी स्वर्गीय श्यामलाल की पत्नी श्रीमती मीना को पांच-पांच लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। नवाबगंज थाना पुलिस ने ग्राम सिरौली निवासी दीपक कुमार पुत्र गिरीश चंद एवं जनपद सीतापुर निवासी राजू को शराब के 18- 18 क्वाटर सहित गिरफ्तार किया।

कपिंल थाना पुलिस ने जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढ़िया जगन्नाथ निवासी गुड्डू पुत्र सुखबीर को 42 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया। जबकि मेरापुर थाना पुलिस ने नगला दिशी निवासी सुनील पुत्र जगदीश को 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 16 लोगों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे 3 कारतूस, 54 लीटर कच्ची शराब एवं देशी शराब के 179 क्वाटर बरामद किए हैं।

error: Content is protected !!