पाक्सों एक्ट में 5 लाख मांगे: बालिग को नाबालिग बनाने का खेल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर पिता ने बालिग बेटी को नाबालिग दर्शाकर लाखों रुपये ऐठने के लिए फर्जी केस दर्ज करा दिया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम खैरबंद निवासी
प्रेम सिंह पुत्र नेकराम ने मामले का भंडाफोड़ कर ठगी करने वालों के विरुद्ध अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम सिठऊपुर कुर्मी निवासी 61 वर्षीय जयवीर सिंह व उनकी 19 वर्षीय पुत्री आस्था को आरोपी बनाया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रार्थी प्रेम सिंह ने कहा है कि जयवीर सिंह एक चालाक किस्म का व्यक्ति है। तथा लोगो के खिलाफ शिकायते करके धन उगाही करने का कार्य करता है। जयवीर सिंह ने थाना मऊदरवाजा पर एक फर्जी मुकदमा अपराध संख्या 313/2025 धारा 64, 351 (3) बी0एन0एस0 व धारा 5/6 पाक्सों एक्ट का मुकदमा प्रार्थी के पुत्र अंशुल व प्रार्थी के परिवारी सोनू सिंह के विरुद्ध लिखवाया।

जिसमें उसने अपनी पुत्री आस्था की उम्र 16 वर्ष बतायी। उसने एक फर्जी टी० सी० बनवाकर आस्था की जन्मतिथि 20-6-2009 अंकित करायी। जबकि आस्था कक्षा 5 तक प्राथमिक विधालय सिठऊपुर कुर्मी में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। जिसमे उसकी जन्मतिथि 20 -6 2006 अंकित है तथा बालिग है। उसने सरकारी विद्यालय से किताबे ड्रेस, मिडडे मील व जूते व अन्य सरकारी लाभ प्राप्त किये। वर्ष 2017 में कक्षा 5 पास किया। जयवीर सिंह ने अपनी पुत्री आस्था से मिलकर एक फर्जी टी० सी० तैयार करके जूनियर हाईस्कूल में 20-6-2009 की जन्मतिथि अंकित करा ली। जयवीर सिंह व उसकी पुत्री कुमारी आस्था ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सों एक्ट के न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया था तथा प्रार्थी से पांच लाख रुपयों की मांग की थी।

प्रार्थी ने पैसा देने से मना कर दिया था तो उसने आदेश करवाकर थाने में झूठा मुकदमा लिखवा दिया। और अब भी प्रार्थी को धमका कर मुकदमा खत्म कराने के एवज में पांच लाख रुपयों की मांग कर रहा है। उसने उक्त मांग कई लोगो के सामने की है जिसके कई लोग गवाह है। जयवीर व आस्था द्वारा फर्जी शैक्षिक प्रपत्र तैयार कराकर झूठा मुकदमा लिखाया है तथा सरकारी अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। 14-12-25 को समय करीब 11 बजे दिन प्रार्थी अपने खेत में नलकूप पर था। उसी समय जयवीर व आस्था खेत पर आये और कहा कि तुझसे पांच लाख रुपए मांगे थे, उनका इंतजाम हुआ कि नही। जिस पर प्रार्थी ने पांच लाख रुपए देने से मना कर दिया तो उक्त लोगो ने प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां दी और धमकी दी कि यदि तूने पांच लाख रुपए हम लोगो को नही दिया तो जैसे तुम्हारे पुत्र अंशुल व सोनू सिंह को झूठे केस में फंसाया है उसी तरह तुम्हारे अन्य परिवारीजनों को भी कल्पना से झूठे केस लगवाकर जेल करा देगें। नलकूप पर अनार सिंह, वदन सिंह मौजूद थे जिन्होने घटना देखी। प्रार्थी व उसका परिवार उक्त लोगो से काफी भयभीत है।

error: Content is protected !!