किशोरी फांसी लगाकर मरी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी स्वर्गीय किशन लाल जाटव की 14 वर्षीय पुत्री देवकी ने फांसी लगाकर जान दे दी। देवकी की मां गुड्डी देवी सुबह करीब 10 बजे आलू बीनने कोल्ड स्टोरेज चली गई थी। 17 वर्षीय भाई अंकुर घर पर मौजूद था वह भी घूमने के लिए मोहल्ले में चला गया। जब अंकुर करीब 2.30 बजे घर वापस लौटा तो वह देवकी को फांसी पर लटका देखकर रोते हुए घर से बाहर निकला। देवकी ने छत के कुंडे में डुपट्टे से फांसी लगाई थी। सूचना मिलने पर मां गुड्डी देवी घर पहुंची घटना की सूचना पुलिस को दी गई। परिजन देवकी को फांसी से उतार कर सीएससी कमालगंज ले गए।

डॉ विकास पटेल ने देवकी को मृत घोषित कर दिया। दरोगा संदीप कुमार ने देवकी के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल देवकी के द्वारा फांसी लगाई जाने के कारण का खुलासा नहीं हो सका।

error: Content is protected !!