सोनी शुक्ला ने किया अमानक सडक निर्माण का विरोध: करेगी अनशन

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला ने भी रेलवे रोड के निर्माण कार्य को अमानक बताते हुए विरोध कर दिया है। व्यापारियों के हित में नगर पालिका से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए जुझारू सक्रिय व्यापारी नेत्री सोनी शुक्ला ने जिला संगठन की भी परवाह नहीं की है। श्रीमती सोनी शुक्ला के द्वारा निर्माण कार्य शुरु किए जाने को लेकर 18 जनवरी से किए जाने वाले अनशन से भयभीत होकर नगर पालिका के ईओ ने बीती रात रेलवे रोड का निर्माण शुरू कराने के सड़क पूजन की खानापूर्ति की।

पूजन कार्यक्रम दिन में धूम-धड़ाके से किया जाना चाहिए था।रेलवे रोड के निर्माण को लेकर जिला दो व्यापार मंडल एवं फेडरेशन व्यापार मंडल हमने सामने आ गए हैं। एफबीडी न्यूज़ की खबर से बीती रात यह जानकारी मिलते ही श्रीमती सोनी शुक्ला व संगठन की महिलाओं में इस बात को लेकर रोष व्याप्त हो गया कि उन्हें न तो नगरपालिका की ओर से और न ही संगठन के जिलाध्यक्ष की ओर से पूजन कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई। श्रीमती सोनी शुक्ला को देर। रात तक नींद नहीं आई उन्होंने मध्य रात के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर डालकर अपने कड़े तेवर दिखाए है। श्रीमती सोनी शुक्ला ने अपने संदेश में कहा है कि रेलवे रोड का निर्माण अगर मानक के हिसाब से नहीं होता और रेलवे रोड के व्यापारी खुश नहीं है तो रेलवे रोड बनाने से कोई फायदा नहीं है। जो लीपापोती हो रही है कमीशन खोरी की, उस धांधली के मैं पूर्ण खिलाफ हूं।

अगर रेलवे रोड का व्यापारी खुश है तो रेलवे रोड बनाया जाएगा व्यापारी खुश नहीं है रोक लगा देनी चाहिए। रेलवे रोड का जो अतिक्रमण सौंदर्य करण के नाम पर तोड़ा गया था तो रोड चौड़ा करके ही बनना चाहिए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पालिकाध्यक्ष को आज रेलवे रोड का काम शुरू होने से पहले आना चाहिए था। रेलवे रोड के व्यापारियों से बात करनी चाहिए थी कि कितनी चौड़ी सड़क बन रही है और कितना फुटपाथ छोड़ा जा रहा हैं। अगर व्यापारी खुश है रेलवे रोड का निर्माण करना चाहिए नहीं तो लीपा पोती की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके विरोध में अनशन हो कर रहेगा। अगर नाली से नाली तक सीसी रोड़ या डामर रोड़ नहीं बन रही है तो अनशन अवश्य होकर रहेगा।

फुटपाथ पर बिक्र नही बिछने देगे या पहले चेयरमैन साहिबा पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बात करे उसके बाद मे रेलवे रोड का निर्माण होगा। चौक चौराहे पर अतिक्रमण के नाम पर तोडी गयी दोनो तरफ दुकानों के बाहर लगे बिजली के खम्भों को तत्काल हटाया जाए।

error: Content is protected !!