रेलवे रोड के निर्माण कार्य को व्यापारियों ने रुकवाया: कार्य के लिए किया गया पूजन

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने आज रात रेलवे रोड का निर्माण शुरू करने के लिए पूजन कराया। फेडरेशन व्यापार मंडल के नेताओं ने विरोध कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। नगर पालिका के ईओ अनेकों ठेकेदार के साथ जेसीबी लेकर रेलवे स्टेशन मॉडर्न स्कूल की गली के नुक्कड स्थित दुर्गा देवी के मंदिर पहुंचे। मंदिर के सामने जेसीबी मशीन को रोका गया। थोड़ी देर बाद ही उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला व्यापारी नेता राजू गौतम भी वहां पहुंचे। स्थानीय दुकानदार कन्हैया शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, अनूप गुप्ता उर्फ अन्नू आदि दुकानदार भी पहुंच गए।

जेसीबी चालक ने निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से सड़क पर गड्ढा किया। व्यापारी नेता सदानंद शुक्ला ने नारियल फोड़कर अगरबत्ती लगायी। बाद में ईओ ने भी अगरबत्ती लगाकर पूजन किया। व्यापारी नेता खुशी में एक दूसरे को लड्डू खिला रहे थे तभी फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा महामंत्री विमलेश मिश्रा के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने चीखते हुए कहा कि काम रोंको, ईओ से पूंछा कि सड़क के मानक क्या है तुरंत बताओ। बिना मानक बताएं काम कैसे शुरू कर दिया, सड़क को चौड़ा कर बनवाओ तभी मॉडल सड़क का सपना साकार होगा। उन्होंने पूंछा कि नगर पालिका की अध्यक्ष क्यों नहीं आई उनको आना चाहिए था। ऐसे निर्माण कार्य नहीं होगा हम विरोध करेंगे। हंगामा के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी खामोश खड़े रहे।

भयभीत ईओ जाने के लिए वाहन पर बैठ गए। तभी मनोज मिश्रा ने जोर से ईओ से कहा कि नीचे आकर बताओ। ईओ ने नीचे उतरकर बताया कि हम चौडी सड़क नहीं बना सकते हैं, सड़क के किनारे बिजली के पोल लगे हैं। उन्होंने पास लगे ट्रांसफार्मर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर अभी भी सड़क पर है। ऐसी स्थिति में सड़क बनाने के लिए रोलर नहीं चल सकता है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने सड़क को मंजूरी दी है उसी मानक के अनुसार सड़क बनाई जाएगी। व्यापारी अनूप गुप्ता ने कहा कि राहगीरों के लिए फुटपाथ भी होना जरूरी है। ईओ यह कहकर चले गए कि यदि व्यापारी चाहेंगे तो सड़क बनेगी नहीं तो फिलहाल निर्माण शुरू नहीं होगा। मालूम हो कि आज ही महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने रेलवे रोड का निर्माण शुरू न होने पर 18 जनवरी को चौक बाजार में अनशन करने की चेतावनी दी है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!