फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) किसानों के द्वारा विरोध किए जाने के कारण पीडब्ल्यूडी के द्वारा निजी जमीन पर बनाई जा रही सड़क का निर्माण अब पैमाइश के बाद ही होगा। मोहल्ला बीबीगंज मेहरबान क्षेत्र के दर्जनों लोग तहसील पहुंचे। उन्होंने सरकारी भूमि की पैमाइश कराये जाने के लिए तहसीलदार के लिए प्रार्थना पर लिखकर हस्ताक्षर किए। तहसील पहुंचे किसान यूनियन के नेताओं ने वाहवाही लेने के लिए पीड़ित किसानों के शिकायती पत्र को लेकर प्रभारी तहसीलदार सनी कनौजिया को भेंट कर दिया या। श्री कनौजिया ने आश्वासन दिया कि राजस्व विभाग की टीम के द्वारा कल दिन के 2 बजे करीब पैमाइश की जाएगी तब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बीती रात ही विरोध के कारण निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
पीड़ित किसानों ने तहसीलदार को अवगत कराया कि जो रोड लोक निर्माण विभाग द्वारा रामनगर की सड़क से बीबीगंज ठाकुरद्वारा मन्दिर तक रोड की स्वीकृति हुई है। जिसकी लम्बाई 2 किमी व चौडा़ई 3.75 मीटर है। लेकिन लोक निर्माण के ठेकेदार विनय सोमवशी व जेई अशोक यादव किसानों की जमीन पर जबरियन 12 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क बना रहे है। हम किसानों की मांग है कि पहले राजस्व विभाग की टीम गठित कर रोड की पैमाइश करायी जाये। उसके बाद ही रोड बनाया जाए। जब जब तुम पैमाइश न हो तब तक काम बंद रहे। कल रात 9 बजे ठेकेदार ने 5 जेसीबी ले जाकर हम किसानों की खेतों में 1.5 किलोमीटर खडी फसल में खोदाई की है।
शिकायती पत्र पर सूरवीर शाक्य, सचिन, अनिल कुमार, रामनरेश, बाबूराम शाक्य, महेश चंद्र शाक्य, शैतान सिंह, नवनीत शाक्य कैलाश, चंद्रप्रकाश, विकास शाक्य,आत्माराम, रंजीत कुमार आदि ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान ग्रामीणों की पैरवी में क्षेत्रीय प्रधान श्याम शाक्य मौजूद रहे।













