फर्रुखाबाद। तिकोना पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार को बेहोश हो जाने पर डॉक्टर मनोज मल्होत्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में भर्ती चौकी इंचार्ज को बोतल चढ़ाई जा रही है। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार रात करीब 10 बजे चौक बाजार पहुंचे। वह अलाव से तापने वाले पुलिस कर्मियों के साथ ब्रेच पर बैठ गए। तभी अचानक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कल्पेश चौधरी की सूचना पर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी तुरंत ही जीप लेकर मौके पर पहुंचे।
जीप से चौकी इंचार्ज को डॉक्टर मनोज मल्होत्रा के अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय हिंदू महासभा के विमलेश मिश्रा सौरभ शुक्ला आदि लोग मौजूद थे। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि चौकी इंचार्ज का बीपी बढ़ गया है।













