फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शहर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता आशू पांडे की पिटाई की गई है। नगर के मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी आशु पांडे पुत्र चंद्र प्रकाश ने आज रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। आशू ने पुलिस को अवगत कराया कि मैं 22 जनवरी को सुबह 10.30 बजे अपने श्री भैरव मेडिकल स्टोर के सामने खड़ा था। तभी सुनार वाली गली निवासी रोहित यादव पुत्र अजय दुकान के सामने आकर गाली गलौज करने लगा। जब मैने गाली देने से मना किया गया तो देख लेने की धमकी देकर चला गया।
आज दोपहर करीब 11 बजे मेडिकल स्टोर के पास खड़ा था तभी रोहित, अनुराग यादव पुत्र महावीर एवं 10- 12 साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर योजनाबद्ध तरीके से आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड एकत्र हो गई तभी हमलावर मार डालने की धमकी देकर चले गए। आशू पांडे ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैं फतेहगढ़ में प्रैक्टिस करता हूं थप्पड़ मारने के कारण आंख में चोट लगी है। पुलिस हमलावर अनुराग यादव को पकड़ कर कोतवाली ले गई। नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि आधार कार्ड से जांच करने पर पता चला कि अनुराग यादव नाबालिग है। अधिवक्ता की दूसरी पार्टी ने भी मारपीट की शिकायत की है। दोनों शिकायती पत्रों की जांच की जा रही है।













