चाकू से अधिवक्ता पर हमला: साला घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ससुराल में आए अधिवक्ता पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इसी दौरान चाकू लगने से साला घायल हो गया। घटना के संबंध में जनपद मथुरा थाना कोतवाली होली गेट निवासी धीरज शर्मा एडवोकेट हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता श्री शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं फर्रुखाबाद दरीबा पूर्व में अपनी ससुराल में आया था। 23.01.26 को समय रात्रि 9 बजकर 10 मिनट पर मैं अपने बड़े साले अमित शर्मा तथा छोटे साले विक्की शर्मा, छोटू पांडे के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर वैशाली रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया।

वहां पर पहले से मौजूद शिवम वर्मा व शिवम मिश्रा ने हम लोगों को रोक कर गाली गलौज करने लगे। फिर वहां से वापस घर जाते समय चौक चौराहे पर निखिल पान वाले की दुकान के पास हमको रोक कर फिर से गाली गलौज करने लगे। वहां पर शिवम वर्मा व शिवम मिश्रा का साथी अनुभव गुप्ता ने धारदार चाकू से जान से मारने की नीयत से मुझ पर हमला कर दिया। मेरे पीछे हटने पर चाकू मेरे बड़े साले अमित शर्मा के सर में लगा जिससे उसका सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। अनुभव गुप्ता शिवम वर्मा और शिवम मिश्रा वहां से हमें जान से वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। उक्त घटना को मौके पर मौजूद कई लोगों ने देखा। मेरे साले अमित शर्मा का थाने से मेडिकल के लिए भेजा गया था मेरे साले के अधिक चोट थी जिसके कारण प्रार्थना पत्र नहीं दे सका था।

error: Content is protected !!