6 चोर व सर्राफ तमंचों जानवरों व सोना सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को तमंचों, जानवरों व सर्राफ को सोने की टिकिया सहित गिरफ्तार किया है। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम खुम्मरपुर निवासी मनोज कुमार के घर की दीवार फांदकर बीते दिनों दो बकरी एक बकरा चुराया गया। ग्राम नगला बैजू निवासी गिरीश चंद की भैंस भी चुराई गई। चोर ग्राम नगला झौनी में चुराए गए जानवरों को ले जाने के लिए वाहन आने का इंतजार कर रहे थे। तभी मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष अजब सिंह ने चौकी इंचार्ज अरविंद यादव, पंकज कुमार, व वीरेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मियों के सहयोग से चोरों को घेर लिया।

पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूंट निवासी मुन्नालाल पुत्र श्रीकृष्ण, ग्राम बैजू नगला निवासी हरिश्चंद्र पुत्र नंदराम एवं ग्राम पूरन नगला निवासी पप्पू उर्फ अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुन्नालाल इसी थाने के ग्राम पूरन नगला का मूल निवासी है। जिनके कब्जे से चोरी की दो बकरी बकरा व भैंस बरामद की गई। चोरों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे 2 कारतूस बरामद किए गए। चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात के दौरान पीछा करने वालों को धमकाने के लिए असलाह रखते थे।

कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने ग्राम पिपरगांव निवासी आशिक पुत्र महेंद्र एवं व 2 बाल अपचारी चोरों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटकपूरा 7/70 निवासी रोहित वर्मा पुत्र विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया है। चोरों ने विगत रात पिपरगांव निवासी सर्वेंद्र की मां को सोते समय नशीला पदार्थ सुनकर बेहोश कर दिया था। चोर महिला के सोने के टॉप्स पायले एवं हाय को चुरा ले गए थे। चोरी के जेबरात 18000 रूपयों में मुरहास कन्हैया स्थित बालाजी ज्वेलर्स के मालिक रोहित वर्मा को बेचे गए थे। चोरों ने 3000 रुपये दावत में उड़ा दिए शेष 15000 रुपए टिल्लू भट्टी के पास आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने जेवरात बरामद करने के लिए रोहित की दुकान पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने पुलिस को बताया कि मैंने साक्ष्य मिटाने के लिए सोने के टॉप्स व हाय को गला कर टिकिया बनाई है। पुलिस ने दुकान से टिकिया बरामद कर ली।

error: Content is protected !!