जरदोजी व्यापारी की मौत: पिकअप चालक की तलाश

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जरदोजी व्यापारी आमिर खान की मौत होने के मामले में केस दर्ज कराया गया है। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां भीकमपुर निवासी मोहम्मद तारिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा 46 वर्षीय भाई मो आमिर खान 21 जनवरी को अपनी बुलेट मोटर साईकिल यूपी 76 एडी 1745 से अपने पुत्र अब्दुल समद उम्र 16 वर्ष के साथ घर से अपनी ससुराल थाना कमालगंज के ग्राम अमानाबाद जा रहे थे। जब वह शेखपुर गुमटी पार करके समय करीब 12 बजे करीब 200 मीटर दूरी से गुजर रहे थे।

उसी समय शकील प्रधान के पौल्ट्री फार्म के निकट पिकअप संख्या यूपी 30 बी टी/ 9380 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से पिकअप चलाकर भाई की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल सवार दोनों को चोटे आई। वहां से गुजर रहे समीर अहमद व सरफराज अहमद ने उक्त घटना को देखा तथा घायलों को संभाला। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों से सूचना पाकर 108 एम्बुलेन्स से आमिर के साले राहिल के साथ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज पहुंचाया।

वहां चिकित्सक ने भाई आमिर की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें कानपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान भाई आमिर की जेब में रखे आधार कार्ड व डाईविंग लाइसेन्स कही गिर गये। जो काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिले। उनके अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।

error: Content is protected !!