फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज बीबीगंज के अग्रवाल सभा भवन में श्रीवास्तव एकता मंच (नंदवंशी ) के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित विहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी। दीप प्रज्जलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि श्रीवास्तव एकता मंच जल्द ही शासन से कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति शहर के मुख्य बाजार में लगवाने की मांग करेगा। यदि मांग को शांति पूर्व तरह से पूरा किया गया तो ठीक नहीं होगा, कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में मंच संघर्ष करेगा।
कर्पूरी ठाकुर के जीवन संघर्ष की चर्चा के दौरान कहा गया कि श्रीवास्तव एकता मंच अब समाज की ताकत को दिखा कर अपने हक़ की लड़ाई लड़ेगा। किसी भी श्रीवास्तव परिवार का शोषण हुआ तो एकता मंच ईट से ईट बजा देगा, पर किसी परिवार पर कोई आंच नहीं आने देगा। श्रीवास्तव एकता मंच जल्द ही हर वार्ड में वार्ड अध्यक्ष बनाएगा और आने वाले चुनाव में प्रत्याशी उतारेगा। जिला की प्रभावी राजनीति में पूरी हिस्सेदारी निभाएगा। कार्यक्रम में पूर्व कानूनगो राजेंदर श्रीवास्तव, उपदेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, पंचायत विभाग के सेकेट्री डॉ महेन्दर श्रीवास्तव, पूर्व सभासद अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग मंच पर मौजूद रहे।
जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी के बताएं रास्ते पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम में टीटू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, सर्वेश राही, राकेश श्रीवास्तव, रवीश चंद्र फ़ौजी, अनुराग नंदन, राज कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार जीतू अखिलेश कुमार, शिवांश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
सपा ने भी बनाया कार्यक्रम
आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में भारत रत्न, महान समाजवादी चिंतक, बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पार्टी के जिला सचिव सह प्रवक्ता राधेश्याम सविता ने बताया इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कर्पूरी ठाकुर के विचारों सिद्धांतों सामाजिक मूल्यों तथा समाजवादी आंदोलन के प्रति उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा कि श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर की स्मृतियां इस पीडीए परिवार की धरोहर हैं। उनके ही पद चिन्हों पर चलकर जिस तरह समाजवादी आंदोलन को नेताजी, लालू एवं शरद यादव ने मजबूत करने का काम किया था। आज उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए इस आंदोलन को हम सब लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस आंदोलन को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भारत रत्न आदरणीय कर्पूरी ठाकुर जी ने आजाद हिंदुस्तान में सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार प्रदेश में पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया था। उनके इस फार्मूले के बाद देशव्यापी आंदोलन हुए और समूचे देश में पिछले वर्गों को उनकी हिस्सेदारी मिली।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जितेंद्र यादव सिरौली, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर मुख्तार आलम, जिला सचिव शिव शंकर शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड इजहार खान मुजाहिद अंसारी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, अरविंद कश्यप जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, विमलेश यादव, नीतू राजपूत, राकेश गुप्ता, प्रशांत कुमार, शिवम पटेल कार्यालय प्रभारी विवेक भारद्वाज आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।













