फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाकर अभद्र टिप्पणी की है। आज माघ मेला प्रयागराज में धरने पर बैठे पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को समर्थन पत्र देने वाले श्री तिवारी ने माइक से मुख्यमंत्री के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर के लिए अपने पद से त्यागपत्र देने की मिसाल कायम की है। जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री संतों पर लाठियां चलवा रहे हैं और बेशर्म होकर कुर्सी पर बैठे हैं।
अंकित तिवारी ने पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को संगठन की ओर से सौंपे गए समर्थन-पत्र में कहा है कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन कमलेश तिवारी के निर्देशानुसार मैं हिन्दू समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी अपने राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा के साथ आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं। आप चारों शंकराचार्य हम सभी सनातन धर्मियों के नैसर्गिक गुरु हैं। हमारा दायित्व है कि हम आपके सभी निर्देशों का पालन करें। पूज्य भगवन आपके द्वारा गौरक्षा गो माता, राष्ट्र माता अभियान, गौ हत्या प्रतिबन्ध हेतु जिस भी आदेश को पारित किया जायेगा हिन्दू समाज पार्टी उसमें पूर्ण रूपेण सहयोग व समर्थन करेगी। 
श्री तिवारी ने यह जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज़ को बताया कि पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में सुबह 10 बजे गंगा तिरंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी सम्मिलित हुए। ध्वजारोहण के उपरांत पूज्य शंकराचार्य से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने समर्थन पत्र सौंपा व आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए अंकित तिवारी ने कहा की एक मुख्यमंत्री ऐसे थे जिन्होंने राम भक्तों पर गोली नहीं चलाई और अपने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया।
परन्तु ये मुख्यमंत्री सन्यासी होते हुए भी बटुकों व सन्यासियों पर लाठी चलवा रहे हैं और उनकी शिखा खींचने वालों पर कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह कृत्य घोर निंदनीय है। यह मामला अब बढ़ता जा रहा है अभी मौके पर एक सूचना प्राप्त हुई की बरेली के नगर मजिस्ट्रेट ने शंकराचार्य के साथ हुए दुर्व्यवहार व अभी तक सरकार के रूढ़ रवैये की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।













