हादसे में बाइक सवार टेलर की मौत से कोहराम: मरम्मत करते करंट से युवक मरा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में युवक टेलर राजा की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। राजा कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी वसी खां का 16 वर्षीय पुत्र था। राजा सायं मोहल्ले के अलीशान व फुरकान को अपनी बाइक पर बिठाकर सद्भावना पार्क जा रहा था। पार्क के निकट राजा की बाइक बिजली की पोल से टकरा गई।

तीनों घायलों को सीएससी कायमगंज ले जाया गया। डॉ विपिन कुमार ने राजा को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया। परिजन संतोष न होने पर राजा को सीपी गेस्ट हाउस के डॉक्टर के पास ले गए वहां भी डॉक्टर ने राजा को मृत घोषित कर दिया। राजा के शव को परिजन घर ले गए। कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने राजा के घर जाकर पूछताछ की।

राजा पानी टंकी के निकट दुकान पर टेलरिंग का कार्य करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था राजा की मौत पर परिजन भी लगते रहे।

बिजली करंट से मौत

कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी आसाराम मौर्य के 35 वर्षीय पुत्र राधाकिशन की बिजली करंट से मौत हो गई। राधा किशन शाम को घर में बिजली की लाइन की मरम्मत कर रहा था। तभी करंट लगने पर अचेत हो गया परिजन राधा किशन को सीएससी कायमगंज ले गए। डॉक्टर ने राधा किशन को मृत घोषित कर दिया।

सोनू राजपूत लोधी सेना के जिलाध्यक्ष बने

लोधी सेना ने भाजपा नेता एवं पत्रकार सोनू राजपूत जिलाध्यक्ष बनाया है। सोनू राजपूत पुत्र राम रतन सिंह मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर के मूल निवासी हैं।

लोधी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री विष्णु कुमार लोधी ने सोनू राजपूत को लोधी सेना को जिला अध्यक्ष का नियुक्त पत्र जारी कर दिया है।
श्री राजपूत ने बताया कि पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ जिलाध्यक्ष पद का निर्वाहन करुंगा। मानवतावादी व शैक्षिक एवं सुसज्जित लोगों की जल्द ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!