सांसद मुकेश बोले: पुलिस नशेड़ी ड्राइवरों पर करें कार्यवाही, खेती किसानों पर नरमी बरते

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत में आज दोपहर अपने आवास पर मीडिया के दौरान बीते दिन कानपुर में हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि अक्सर ड्राइवर नशे में ट्रैक्टर आदि वाहन चलाते हैं। हादसा होने पर अनेकों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती और बहुत से लोग बुरी तरह घायल होकर दिव्यांग हो जाते हैं।

पुलिस को नशेड़ी ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अकुशल ड्राइवरों को वाहन चलाकर जान माल से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। कानपुर में हुए बड़े हादसे को सूबे के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने संज्ञान में लेकर जांच कार्यवाही करने को कहा है। श्री राजपूत ने बताया कि जिले में आलू की ढुलाई में ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जाता है। खेती कार्यो में किसान के अलावा मजदूर भी ट्रैक्टर पर सवार रहते हैं।

पुलिस को किसानों व मजदूरों को तंग नहीं करना चाहिए। भाजपा सांसद ने बताया कि दशहरे का त्यौहार आ रहा है पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराना चाहिए। जिले की पुलिस काफी सजग है फिर भी और सतर्कता की जरूरत है। श्री राजपूत ने दीपावली के त्यौहार पर लोकल वस्तुओं को खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी को गिफ्ट देना चाहता है तो वह भी हस्त निर्मित वस्तु की ही खरीदारी करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध पर अमल करना चाहिए। इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सांसद राजपूत ने बताया कि मैंने बीते दिन गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्र की खरीदारी की है सभी लोगों को कुछ न कुछ खादी के वस्त्रों की खरीददारी करनी चाहिए। श्री राजपूत ने 5G सेवा चालू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि भारत में 1GB डाटा की कीमत 3.20 रुपए है यह कीमत पूरे विश्व से काफी कम है।

श्री राजपूत ने आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अफसोस जताते हुए का कि प्रदेश में सबसे ज्यादा घटनाएं इसी जिले में होती है। भाजपा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर चलाए गए सेवा पखवारे में जिले की काफी अच्छी रेटिंग आई है। वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!