फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने व्यापारी गगन कटियार के साथ हुई लूट का खुलासा कर चार लुटेरों को मुठभेड़ में सहित गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल अशोक कुमार शुक्ला ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला शांति नगर पजावा निवासी रवि पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, शिवम पुत्र स्वर्गीय राजकुमार मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी आजाद कुशवाहा पुत्र हरिबख्स।
एवं नीरज जाटव पुत्र सोहनलाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज दोपहर बाद पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन लुटेरों को ग्राम खानपुर मैदान के निकट डकैती की योजना बनाते समय मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
जिनके पास व्यापारी गगन कटियार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लुटे गये रूपयों में 91400 रुपए, घटना में प्रयोग की गई दोनों बाइके , तीन 315 बोर के तमंचे, 4 कारतूस, 3 खोखे, मिर्ची पाउडर का पैकेट एवं प्लास्टिक की टॉर्च बरामद हुई हैं।
एसपी श्री मीणा ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी अतुल दिखाकर पुत्र राकेश है। जो मुठभेड़ के दौरान भाग जाने में सफल रहा आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। लुटेरों के विरोध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया गिरफ्तार चारों युवक नवयुवक है जिनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है जबकि अतुल का अपराधिक इतिहास है। सीसीटीवी एवं अन्य सूत्रों से लुटेरों का सुराग लगा है। व्यापारी गगन कटियार की दुकान की रेकी कर लुटेरों ने यह जानकारी कर ली थी कि व्यापारी गगन कितने बजे घर जाते हैं और दुकान के रुपए भी साथ ले जाते हैं।
श्री मीणा ने बताया कि गुड वर्क करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।
गुड वर्क करने वाली टीम में एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी, उप निरीक्षक राजेश राय विद्यासागर त्रिपाठी आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
मालूम हो कि नगर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के सामने गगन ऑटो पार्ट्स के मालिक गगन कटियार 30 सितम्बर की रात दुकान बंदकर एक लड़के के साथ बुलेट बाइक से घर जा रहे थे।
वह रात करीब 8. 30 बजे कादरी गेट ओपी लान के सामने से गुजर रहे थे। तभी पीछे घात लगाकर पहुंचने वाले बाइक सवार तीन लुटेरों ने गगन की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। गगन जब तक कुछ समझ पाते लुटेरे उनका झोला छीन कर भागने लगे। लुटेरों को भयभीत करने के लिए गगन ने उनके ऊपर फायर किए। इसके बावजूद बेखौफ लुटेरे बाइक से पांचाल घाट की ओर भाग गए थे। झोले में दुकान बिक्री के 4.25 लाख रुपए थे।