भिक्षु डा0 धम्मपाल कर्मवीर अतुल दीक्षित सहित 80 लोगों पर संकिसा में बवाल करने की आशंका में कार्रवाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस ने शांति के दूत कहे जाने वाले पूज्यनीय भिक्षु गणों के विरुद्ध भी शांति भंग करने के आरोप में कार्यवाही की है। पुलिस ने 8 व 9 अक्टूबर को आयोजित संकिसा महोत्सव के दौरान बवाल करने की आशंका में बौद्ध व सनातन धर्मियों सहित 80 लोगों पर कार्यवाही की है। जिसमें संकिसा महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य संकिसा भिक्षु एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भिक्षु धम्मपाल महाथेरो भिक्षु प्रज्ञाशील एवं संकिसा निवासी किशोर, हरिकिशन जाटव पुत्र लालता प्रसाद हरिकिशन पुत्र बाबू सिंह, अशोक, प्रसादी एवं गोविंद शामिल है।

पुलिस ने ग्राम छिछौनापुर निवासी सियाराम, पंच प्रकाश, विजय, प्रेम बाबू के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम कटरा निवासी राजेश ग्राम बसंतपुर निवासी हीरालाल, विजय सिंह को भी इसी मामले में फांस दिया है। पुलिस ने आलोक नगर निवासी पिंटू,नन्हे नट,रमेश नट, लल्ला नट, गुड्डू नट, रामप्रकाश एवं राजेश नट को भी लपेटे में ले लिया है। पुलिस ने ग्राम इमादपुर पमारान निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध।

नगला दुबे निवासी शिशुपाल शाक्य सुमित हिरदेश मोहित अमित कुमार शाक्य सत्य प्रकाश शाक्य यादराम शाक्य अमित कुमार शाक्य देवेंद्र, सत्यदेव शाक्य राजीव जाटव, धर्मवीर शाक्य ज्ञान रत्न शाक्य राजीव जाटव, सत्यपाल, अवनीश कुमार शाक्य के विरुद्ध कार्यवाही की है। पुलिस ने सनातन धर्मी संकिसा निवासी अतुल दीक्षित कुलदीप गिरी आशू गिरी प्रियांशु गिरी बृजेश चतुर्वेदी शिवाकांत दीक्षित शिव कुमार दीक्षित।

अभिजीत दीक्षित सचिन दीक्षित अनुज दीक्षित अशोक हरिओम कठेरिया शिवनंदन यादव चंद्रपाल यादव सुरजीत दीक्षित बदन सिंह बाथम आशुतोष दीक्षित मनोज चतुर्वेदी श्याम प्रकाश दीक्षित विवेक दिलीप दीक्षित के विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने ग्राम कटरा निवासी रामसेवक ग्राम पमर खिरिया निवासी रिंकू ग्राम सीगनपुर निवासी कमिश्नर सिंह ग्राम संकिसा निवासी गोविंद पाल, अवनीश पाल, ओमवीर।

विष्णु दयाल सक्सेना, सुरेंद्र पाल, संजीव, राजीव, आशीष, दिलीप दीक्षित कुलदीप, राजीव कुमार, सुनील कुमार,शरद प्रकाश, अनिल चतुर्वेदी एवं रामवीर को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। थाना पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीएम सदर ने दोनों पक्षों के आरोपियों को नोटिस जारी कर 3 अप्रैल अक्टूबर तक जमानत करने का आदेश दिया है सभी लोगों को अदालत में एक लाख रुपए का निजी मुचलका दाखिल करना होगा।

अभी तक किसी व्यक्ति ने मचल का दाखिल नहीं किया है अब अवकाश के बाद ही मुचलका दाखिल किए जा सकेंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर 8 व 9 अक्टूबर को संकि महोत्सव के दौरान शांति भंग करने की आशंका जाहिर की है। पहली बार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 40- 40 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!