अब संकिसा महोत्सव में हूटिंग करने वालों पर भी होगी कार्यवाही: स्तूप परिसर से दूर रहेंगे सनातनी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) प्रशासनिक अधिकारियों ने आज सायं बौद्ध एवं सनातन धर्मियों के साथ बैठक कर साफ संकेत दे दिया कि यदि किसी ने बुद्ध महोत्सव के दौरान हूटिंग बाजी तक की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति एसडीएम संजय सिंह एएसपी अजय प्रताप, सीओ सोहराब आलम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में आज शाम थाना मेरापुर में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री प्रजापति ने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए तैयार किए गए आपसी समझौता पत्र को पढ़कर सुनाया। श्री प्रजापति ने बताया कि धम्म यात्रा में भगवान बुद्ध की एक ही झांकी निकाली जाएगी। सुबह 10.30 बजे तक बौद्ध, स्तूप पूजन के बाद वापस लौट जाएंगे। धम्म यात्रा वापस होने के बाद ही सनातनी विषारी देवी मंदिर पर पूजा करने के लिए पुजारी सहित कुल पांच व्यक्ति ही जाएंगे। अन्य लोग इस स्तूप स्थल के नीचे मौजूद रहेंगे।

बुद्धिस्ट प्रांगण स्थित अशोक स्तंभ गज मंदिर में अनुयायियों द्वारा चढाया गया चढ़ावा बौद्ध धर्म के अनुयाई ही लेंगे। जिसमें सनातन धर्म के पुजारी से कोई मतलब नहीं होगा। एडीएम श्री प्रजापति ने कहा कि पुरानी परंपराओं के तहत यह समझौता पत्र तैयार किया गया है। इस समझौता पत्र की शर्तों का पालन करना होगा प्रशासन शर्तों का कड़ाई से पालन करायेगा। उन्होंने कहा के बौद्ध एवं सनातन धर्मी में कोई भी व्यक्ति एक दूसरे पर हूटिंग नहीं करेगा।

जो हूटिंग करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। स्तूप बाउंड्री से सनातन धर्मी काफी दूर रहेंगे। जिससे दोनों पक्षों को एक दूसरे की हूटिंग सुनाई तक न पड़े। सनातन धर्मियों के लिए स्तूप परिसर से दूरी तय कर दी जाएगी। बाउंड्री पर काफी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बौद्ध अनुयायी सरदार सिंह शाक्य ने अतुल दीक्षित को इंगित करते हुए कहा कि दीक्षित जी इस बार ऐसा काम करिए जिससे बौद्ध धर्मावलंबी कार्यक्रम के बाद आपको माला पहनाकर स्वागत करें।

कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने पर शांति का संदेश जाएगा। बिषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने कहा कि हम तो कार्यक्रम में सहयोग करते हैं। लेकिन आपकी और हमारी ओर से आने वाले अराजक तत्व शोर शराबा करते हैं।
बैठक में बुषद्ध महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य डॉ भिक्षु धम्मपाल थेरो भिक्षु चेत सिक बोधि भिक्षु धम्म कीर्ति भिक्षु उपनंद महाथेरो रघुवीर शाक्य, डा0 देवेश शाक्य।

तथा सनातन धर्मियों की ओर से आशु दीक्षित शिवनंदन यादव सुशील दीक्षित सुनील मिश्रा हरिओम कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। बैठक थाना प्रांगण में शुरू हुई बरसात शुरू हो जाने के कारण बैठक थानाध्यक्ष के कार्यालय में हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवाये।

मालूम हो कि जब बौद्ध अनुयाई स्तूप की परिक्रमा कर वहां पूजा अर्चना करते हैं। तभी स्तूप परिसर के निकट एकत्र सनातन धर्मी जोरदारी से नारेबाजी करते हैं। जिसकी विरोध में बौद्ध समर्थक भी नारेबाजी करते हैं जिससे माहौल गर्म हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!