फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज सुबह सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आवास पर जलपान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व हिमांशु गुप्ता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को डाक बंगले से लेकर सुबह करीब 6.30 बजे विधायक सुनील दत्त द्विवेदी के आवास पहुंचे। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व उनकी धर्मपत्नी अनीता द्विवेदी सभासद प्रबल त्रिपाठी एडवोकेट आदि ने श्री पाठक का स्वागत किया।
व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला अनुपम रस्तोगी राजीव शुक्ला ने डिप्टी सीएम से नगर में मनमाने ढंग से चलाए गए अभियान के बारे में नगर मजिस्ट्रेट की शिकायत की। श्री पाठक ने व्यापारियों को को आश्वासन दिया कि अब किसी भी व्यापारी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। इसी दौरान मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने करीब 5 मिनट तक एकांत में श्री पाठक से महत्वपूर्ण मामलों में चर्चा की।
वापस लौटते समय डिप्टी सीएम ने चौक बाजार में मजदूरों से वार्ता कर उनकी परेशानियों की जानकारी ली। उसके बाद डिप्टी सीएम ने निरीक्षण करने लोहिया अस्पताल पहुंचे। डिप्टी सीएम बीती रात 10 बजे फतेहगढ़ डाकबंगला पहुंचे। श्री पाठक के कक्ष में चले जाने के कारण जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता उनको यह कहकर कक्ष से बाहर लाये कि काफी लोग स्वागत व परिचय के लिए इंतजार कर रहे हैं।
डाक बंगले में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य एवं नागेंद्र सिंह राठौर मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। डिप्टी सीएम के साथ फोटो खिचाने के कारण अफरा तफरी मची रही। भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता शाक्य ने अपने निजी मामले में डिप्टी सीएम से मुलाकात की।
डिप्टी सीएम श्री पाठक में सरिता शाक्य के पुत्र अवनीश शाक्य को बुलाकर वार्ता की और उन्हें लखनऊ आने को कहा। पुनपालपुर के प्रधान दीपक राजपूत अपने समर्थकों के साथ देर रात तक मौजूद रहे। रात में ही डिप्टी सीएम का सुबह विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के यहां जलपान करने का कार्यक्रम बन गया था।