डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल में खामियों के लिए सीएमएस को लताड़ा: सुधारने की चेतावनी

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान खामियों के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लताड़ लगाई। श्री ओम श्री पाठक ने आज सुबह लोहिया अस्पताल इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। नाइट ड्यूटी करने वाले डॉक्टर रक्षित अग्निहोत्री मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री ने वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य व चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी की। उप मुख्यमंत्री ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री पाठक ने सीएमएस डा राजकुमार गुप्ता व एसीएमओ को स्वयं ओपीडी करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों एवं उपकेन्द्रों पर शासन की मंशा के अनुसार आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा एवं निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी जाये।

इलाज करने से बचने के लिए मरीजों को अनावश्यक रेफर न किया जाए। उन्होंने लोहिया अस्पताल परिसर में खड़ी कंडम एम्बुलेंसों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सीलन देख छत की सफाई कराने के साथ साथ मरम्मत कराने को कहा। अस्पताल में बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि ओपीडी में सभी डॉक्टर समय पर उपस्थित हो। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने अस्पताल में खामियों के लिए सीएमएस डॉक्टर राजकुमार गुप्ता को जमकर लताड़ लगाई और शीघ्र ही सुधर जाने की भी चेतावनी दी। डिप्टी सीएम ने अपना भोकाल कायम करने के लिए कहा कि हम कभी भी अचानक निरीक्षण के लिए आ सकते हैं।

निरीक्षण के दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिलाधिकारी क् संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!