फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) प्रधानाचार्य के द्वारा बाल काट कर प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध छात्राएं आत्महत्या तक कर सकती हैं। ब्लाक नवाबगंज के ग्राम जरहरी निवासी दीपचंद की पुत्री कोमल ने प्रधानाचार्य के अत्याचार को उजागर कर कार्रवाई किए जाने की जोरदार मांग की है। छात्रा कोमल ने जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि वह थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नेकरामनगर कोकापुर स्थित एमबीए एजुकेशन सेवा समिति की कक्षा 9 की छात्रा है।
कोमल ने आरोप लगाया की स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित यादव ग्राम कोकापुर निवासी आए दिन मुझे व कक्षा 10 11 व 12 की छात्राओं को कमरे में बंद कर पिटाई करते हैं। छात्राओं के बाल काट देते हैं विरोध करने पर गंदी गालियां देकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। प्रधानाचार्य की क्रूरता के कारण विद्यालय की कई छात्राएं अपने को काफी अपमानित महसूस करती हैं। कोमल ने शिकायती पत्र में कहा है कि मेरा आत्महत्या करने का मन हो रहा है।
यदि अति क्रूर प्रवृत्ति के प्रधानाचार्य सुमित यादव के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो छात्राएं आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगी। छात्रा कोमल ने विद्यालय की पोल करते हुए कहा है कि उक्त विद्यालय में मात्र कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता है। एक ही कैंपस में बिना मान्यता प्राप्त किए कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य का कहना है कि अगर कोई छात्र छात्रा मेरे विद्यालय की शिकायत करेगा तो मैं अधिकारियों को रुपया देकर उनके मुंह बंद कर दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। छात्रा कोमल ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग करते हुए अवैध रूप से संचालित कक्षाओं को भी तत्काल बंद कराए जाने की गुहार लगाई है।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने छात्रा के शिकायत की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक को देखकर प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।