फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने कोतवाली फतेहगढ़ की गनलकूप कॉलोनी धंसुआ निवासी प्रदीप बाथम के पुत्र अनुज पर जानलेवा फायरिंग की है। अनुज ने मोहल्ले के अर्जुन उर्फ भूखा पुत्र भगवती प्रसाद कोतवाली फतेहगढ़ के पालनगर निवासी सनी, परमजीत सिंह एवं निनौआ निवासी विपिन व उनके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनुज सेंट्रल जेल चौराहे पर ठेली पर पपड़िया बेचता है।
वह शाम को ठेली लेकर घर जा रहा था रास्ते में विजाधरपुर के सामने विनोद की दुकान के पास आधा दर्जन दबंग युवक दो बाइकों पर बैठे थे। अनुज को देखकर विपिन ने अपनी गोट से तमंचा निकालकर अर्जुन को दिया। तभी अर्जुन ने अनुज के ऊपर जानलेवा दो फायर किए। नीचे बैठ जाने के कारण अनुज गोली लगने से बाल-बाल बच गया और भाग का विनोद की दुकान में घुस गया।
अनुज ने दर्ज कराई रिपोर्ट मैं आरोप लगाया कि परमजीत पाल शातिर अपराधी है। अर्जुन के साथ आय लोग आए दिन इस तरह की वारदातें करते हैं। उनके गिरोह में 40-50 युवा लोफर व मंडावी लोग है। भोलेपुर निवासी सोनू पुत्र दयाराम अनुज के साथ न होता तो परमजीत व उसके अन्य साथी अनुज को जान से मार देते। अनुज ने कहा है कि यदि हमलावरों पर कार्रवाई न हुई तो वह मुझे व परिवार के किसी व्यक्ति को जान से मार देंगे।