रंगीन मिजाजी प्रधानाचार्य के विरुद्ध नाबालिक छात्रा से अश्लीलता करने का केस दर्ज
फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) रंगीन मिजाजी प्रधानाचार्य सुमित यादव के विरुद्ध छात्रा के साथ अश्लीलता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम जरहरी निवासी ध्रुव मिश्रा ने ग्राम कोकापुर स्थित एमपी एजुकेशन सेवा समिति के प्रधानाचार्य सुमित यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। ध्रुव का कहना है कि मेरी नाबालिक बहन कक्षा 9 में पढ़ती है। कालेज के प्रधानाचार्य एवं संस्थापक सुमित यादव आए दिन बहन के बाल काट देते हैं। बहन को जबरन पकड़कर कमरे में बंद करके अश्लीलता करते हैं। प्रधानाचार्य बहन से गंदी बातें करते हैं और आफिस में बुलाकर शरीर में गलत तरीके से हाथों का इस्तेमाल करते हैं। थाना पुलिस ने अपराध संख्या 212/ 22 धारा 342 354 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। अश्लीलता की घटना 14 अक्टूबर को दिन के 1.30 बजे की है।