फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्कूल में ताला लगाकर कब्जा करने वालों ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व उनके बेटों की पिटाई कर महिलाओं के मोबाइल फोन लूट लिए है। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला आराकसान निवासी अवधेश बाजपेई ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर में तमंचे से फायर करने की घटना हटवा कर दूसरी तहरी लिखवाई है।
घटना के मुताबिक मोहल्ले के मुकेश ने आज सुबह 8. 20 बजे अवधेश से यह कहकर मंदिर प्रांगण स्थित महाराणा प्रताप स्कूल की चाबी ले ली कि आज पिताजी का शुद्धिकरण संस्कार होना है। थोड़ी देर बाद ही मुकेश व उनके साथी स्कूल का ताला खोलकर अपना ताला लगा रहे थे। यह देख कर अवधेश ने विरोध किया तो मुकेश सुरेश दिनेश सोनू आलोक सिंह विश्वजीत दीपक अरविंद मंजीत सिंह गौरव सिंह व उनके घरों की करीब एक दर्जन महिलाएं एक राय होकर हमलावर हो गए।
हमलावरों ने अवधेश को जमीन पर पटक दिया और उनकी पिटाई करने लगे। अवधेश के शोर मचाने पर उनके बेटे अनुज कुमार अमित कुमार एवं रजत बचाने गए। तो सभी लोगों ने लाठी डंडा सरिया व कुल्हाड़ी से पुत्रों पर हमला कर दिया। जिससे अमित का सिर फट गया अतुल व रजत के भी चोटे लगी। पिटाई होने पर अवधेश व उनके बेटे जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गए।
तभी हमलावर भी अवधेश के घर में घुस गए जिन्होंने अवधेश के घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। महिलाओं दो के मोबाइल फोन छीन लिए। शोर-शराबा सुनकर उमेश बाथम सुमित कुमार आदि अनेकों लोग मौके पर पहुंचे। हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। हमलावरों की हरकतों मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अवधेश के घायल बेटों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेजा है।
हिंदू महासभा के अंकित तिवारी ने मंदिर स्थिति स्कूल में ताला डालने की घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अवधेश बाजपेई मंदिर की देखरेख करते हैं हमलावरों की मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा है।