भू माफिया ने ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर किया कब्जा: प्रधान ने की शिकायत

फर्रुखाबाद। (एबीडी न्यूज़) नगर फर्रुखाबाद की सीमा से लगी ग्राम पंचायत ढिलावल में सुरक्षित सरकारी भूमि पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। प्रशासनिक व पुलिस का संरक्षण मिलने के कारण भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। प्रधान ने कार्रवाई के लिए शिकायत की है। राजस्व रिकॉर्ड में नाला बघार ग्राम गढ़िया की सड़क के किनारे गाटा संख्या 861/ 959 रकबा 0.0 530 हेक्टेयर भूमि चर्म स्थान के नाम से दर्ज है।

इसी जमीन पर नईम कुरैशी के पुत्रों आरिफ मोहित मुन्ना एवं उनके परिजनों की नियत खराब हो गई है। जिन्होंने बीती रात सरकारी भूमि पर दर्जनों ट्राली मिट्टी डलवाई है बताया गया कि बीती रात सेंट्रल जेल चौराहे की ओर से अवैध खनन करके मिट्टी मंगवाई गई।रात में ही जेसीबी से मिट्टी उठाकर भराव किया गया। सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसी ओर तीन दुकानों के रातों-रात सटर लगाए गए हैं।

ग्राम प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया ने बताया कि चर्म स्थान की सुरक्षित भूमि पर अबैध कब्जा करने की नियत से मिट्टी डलवाई गई हैं। सुरक्षित भूमि की ओर अवैध रूप से तीन दुकानों के शटर लगाए गए हैं। स्वीकृत मानचित्र में चर्म स्थान की ओर शटर नहीं दर्शाए गए हैं। प्रधान मोनू कठेरिया ने बताया कि मैंने कार्रवाई करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया है सिटी मजिस्ट्रेट ने जेई से रिपोर्ट मांगी है।

भू- माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने जसमई चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय से रिपोर्ट मांगी है। प्रधान श्री कठेरिया ने बताया कि इसी वर्ष माह जुलाई में भू माफिया आरिफ उसके भाई कलीम एवं तसलीम कुरैशी ने चर्म स्थान की भूमि पर अवैध निर्माण किया था। तत्कालीन लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस इस मुकदमे में चार्ज सीट लगा चुकी है संरक्षण मिलने के कारण भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इन भू माफियाओं की नाला बघार के निकट मुर्गा व मीट की दुकानें हैं।

तीन बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

जिला कृषि अधिकारी ने वांछित रिकॉर्ड न दिखाने व दुकान बंद कर गायब होने के आरोप में तीन बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए है। जिनमें सुंदर सीड कारपोरेशन, रकाबगंज स्थित सोनी बीज भंडार एवं सातनपुर मंडी रोड श्याम नगर स्थित गौरी शंकर एग्रो सेंटर की दुकान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!