फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लापरवाह चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक का भी मोबाइल फोन न उठाना काफी महंगा पड़ा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती रात लापरवाही के आरोप में बजरिया चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर को तुरंत ही लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती रात कोतवाली फर्रुखाबाद एवं थाना मऊदरवाजा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसपी ने कार्यालय के विभिन्न रजिस्ट्रो एवं महिला हेल्प डेस्क वह थाना परिसर का निरीक्षण किया। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के साथ ही थाना प्रभारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान एसपी ने लोकेशन लेने के लिए बजरिया चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर को मोबाइल फोन लगाया लेकिन चौकी इंचार्ज ने फोन नहीं उठाया।
चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किए जाने की जानकारी होते ही थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। चौकी इंचार्ज सुरेश चाहर ने साथी कर्मचारियों को बताया कि जब एसपी का फोन आया था तब वह वाहनों की चेकिंग करने में व्यस्त थे। पुलिस कर्मियों की लापरवाही का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जब वह एसपी का भी फोन नहीं उठाते हैं।
तो आम व्यक्तियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं अक्सर पुलिसकर्मी उन्हीं लोगों के फोन उठाते हैं जिनके नंबर मोबाइल में दर्ज होते है। लालची पुलिसकर्मी कमाई होने की उम्मीद में दलालों के तुरंत ही फोन उठाते हैं।