फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका अध्यक्ष पद की कमाई वाली कुर्सी को हासिल करने के लिए छूटभइयों सहित दिग्गजों की निगाह लग गई है। कांग्रेस सपा बसपा के मुकाबले भाजपा की टिकट पर लड़ने वालों की संख्या अधिक है। अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सर्राफ व्यापारी अनुपम रस्तोगी एवं दिलीप भारद्वाज ने भाजपा की टिकट के लिए आवेदन किया है।
चर्चा है कि भाजपा की टिकट की लाइन में अनेकों लोग लगे हैं जिनमें पूर्व विधायक एवं जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, भाजपा के कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता की पत्नी श्रीमती आरती चौरसिया, भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं युवा नेता शिवांग रस्तोगी का नाम शामिल है।
भाजपा सांसद के परिजन भी चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं चर्चाओं में डॉ अजीत गंगवार का नाम लिया जा रहा है। बताया गया है कि डॉ अजीत गंगवार ने बीते दिन विधायक पत्नी सुरभि के साथ सीएम से भी भेंट की है। यह भी सुगबुगाहट है कि कमाऊ सीट से लाला का भी मोह भंगा नहीं हो रहा है। अब उन्होंने ललियाइन को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
सपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कटियार ने आवेदन किया है। जबकि खिमसेपुर नगर पंचायत की टिकट के लिए हरगोविंद यादव व आलोक यादव ने फार्म जमा किया है। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से पुनः चुनाव लड़ने के लिए चेयरमैन हरीश यादव ने आवेदन कर दिया है। बसपा एवं कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अभी कोई व्यक्ति सक्रिय नहीं हुआ है। नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का सपा उम्मीदवार से ही मुकाबला होगा।












