कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) घरेलू कलह की टेंशन में अधेड़ राकेश कठेरिया ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। थाना कमालगंज के ग्राम रजीपुर हाजीनगला निवासी 57 वर्षीय राकेश कठेरिया कि काफी समय से घरेलू विवाद के कारण मानसिक रूप से तनाव में रहते थे। राकेश आत्महत्या करने के लिए आज सुबह लगभग 5.45 बजे रजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।
सुबह करीब 6 बजे कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जानकार लोगों ने तुरंत घटना की सूचना राकेश के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही खुदागंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने मौके पर जाकर जॉच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने भी जॉच पड़ताल की राकेश के एक पुत्र किशन है व तीन पुत्रिया रचना, सपना व गुड़िया है चारो बच्चों की शादी
हो चुकी हैं। राकेश की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।