फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद के टिकट लेने के लिए आवेदकों ने साम-दाम-दंड-भेद सभी तरीके के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। मोटी कमाई होने के लालच में आवेदक टिकट पाने के लिए काफी रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं। ऐसे लोगों ने टिकट दिलाने वाले दलाल टाइप के नेताओं से संपर्क शुरू कर दिया है।
सक्रिय दलाल भी रुपयों से हर हालत में टिकट दिलवाने का वादा कर रहे हैं। टिकट के लिए भाजपा में लंबी लाइने लगी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के क्षेत्रीय विधायक की सिफारिश पर अध्यक्ष एवं सभासद पद की टिकट देने की तैयारी की गई है। क्योंकि क्षेत्रीय विधायक को ही इस बात की सही जानकारी है कि कौन जिताऊ प्रत्याशी है और कौन चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहा है।
जिस विधायक के क्षेत्र के अधिक से अधिक अध्यक्ष व सभासद विजई होंगे आगामी चुनाव में इस बात का फायदा विधायक को ही होगा नगर पालिका फर्रुखाबाद के अध्यक्ष पद की टिकट के लिए भाजपा नेता धीरेंद्र वर्मा व रामकिशोर सैनी नए दावेदार हैं। पार्टी ने अभी तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तय नहीं की है। समझा जाता है कि जब चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी तभी निश्चित तिथि तक आवेदन मांगे जाएंगे।
जनप्रतिनिधि की सिफारिश से टिकट मिलने की उम्मीद में उम्मीदवारों ने विधायक के यहां हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। बाबू से आवेदकों ने टिकट के लिए पैरवी करवाने के लिए भाजपा सांसद से मिलना शुरू कर दिया है। बहती गंगा में हाथ धोने के लिए जनप्रतिनिधियों के भी दलाल सक्रिय हो गए हैं जिन्होंने टिकट दिलाने का जाल बिछाया है।
टिकट के नाम पर सपाइयों से अवैध वसूली
समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष व सभासद पद की टिकट दिलाने के नाम पर दलालों ने खेल करना शुरू कर दिया है। सपा के पूर्व जिला महासचिव समीर यादव ने एक बयान में खुलासा किया है कि कुछ लोग नगर निकाय चुनाव में पार्टी की टिकट हेतु आवेदन करने वाले पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने हेतु सक्रिय होकर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री यादव ने पार्टी की टिकट हेतु आवेदन करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं से ऐसे दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है। ऐसे लोग पार्टी के शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं। श्री यादव ने कहा है कि जिले के सभी नगर निकाय के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी तय करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा तय कमेटी करेगी न कि कोई व्यक्ति विशेष। सपा नेता ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वह किसी भी व्यक्ति को कोई भी उपहार व धनराशि न दें।
यदि कोई आवेदकों से कुछ भी अनुचित मांग करता है तो वह अभिलंब जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को अथवा मुझे या पार्टी के नेतृत्व को जानकारी देकर पार्टी की छवि खराब कर रहे लोगों को बेनकाब करें। उन्होंने कहा है कि पार्टी के पुराने निष्ठावान लोगों की टीम गोपनीयत रूप से सक्रिय रहकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर बेनकाब करने हेतु सक्रिय हो गए हैं।