मुलायम ने स्वामी प्रसाद की अभद्र पोस्ट डालने पर भाजपा नेता पर केस: मां बेटी को गायब किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व पूर्व काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी डालने वाले भाजपा नेता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली फर्रुखाबाद की डिग्गीताल निवासी छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी ने थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बीबीगंज निवासी भाजपा नेता पवन वर्मा एडवोकेट के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

श्री चतुर्वेदी ने रिपोर्ट में कहा है कि समाजवादी विचारधारा वाले लोगों को उक्त टिप्पणी से काफी पीड़ा हुई है। भाजपा नेता पवन वर्मा एडवोकेट ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरी आईडी तीन बार हैक हो चुकी है मैंने थाना पुलिस के अलावा डीएम से भी शिकायत की थी।

मां बेटी को गायब किया

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला मौलवी बदन खां निवासी जगपाल सिंह की पत्नी पूनम 4 वर्षीय पुत्री नंदिनी को गायब कर दिया गया है। जगपाल ने पड़ोसी सोनू उसके पिता गिरिराज व बहन अंजलि के अलावा थाना जहानगंज के ग्राम मधहरुपुर बीजल निवासी सूरजपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जगपाल ने बताया कि मैंने 27 सितंबर को पड़ोसियों के विरुद्ध थाने में शिकायत की थी इसी रंजिश में आरोपियों ने मेरी पत्नी व पुत्री को गायब कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!