फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेमी से शादी करने के लालच में छात्रा ने रुपयों के साथ ही अपनी इज्जत भी गवा दी है। यह सनसनी खेज घटना कोतवाली कायमगंज के ग्राम हमजतपुर निवासी बीएड की छात्रा के साथ हुई है। छात्रा ने जनपद कासगंज थाना सोरो गेट सुंदर नगर निवासी ओम प्रताप उर्फ उदय पुत्र चोब सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक छात्रा अक्टूबर 2001 में कासगंज निवासी फूफा के घर पेपर देने गई थी।
वही उसकी मुलाकात उदय से हुई उदय ने शादी करने का झांसा देकर छात्रा को पटा लिया। जनवरी 2022 में छात्रा प्रेमी को अपने घर बुला लाई उसी दौरान प्रेमी ने छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किए। इसी दौरान छात्रा ने मांगे जाने पर प्रेमी को रुपए भी दिए। अब उदय ने छात्रा के साथ शादी करने से साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे जो करना था कर लिया।
यदि किसी से शिकायत की तो तुम्हारे परिजनों को मुकदमे में फंसा देंगे और तुमको भी जान से मार डालेंगे।