फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने देर रात लापरवाह दरोगा राजकुमार को निलंबित कर दिया। श्री मीणा ने आज दोपहर इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया है। रिजर्व जोन प्रभारी मंजेश कुमार सिंह की मेला रामनगरिया के प्रभारी पद पर तैनाती की गई। थाना जहानगंज के इंस्पेक्टर कृष्ण नारायण यादव को जोनल रिजर्व का प्रभारी बनाया गया।
महिला थाना के इंस्पेक्टर हरिनंदन ओझा को थाना एएचटीयू का प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार यूपी 112 के प्रभारी ही रहेंगे। उनको मेला रामनगरिया से संबद्ध किया गया आदेश निरस्त कर दिया गया है। मालूम हो कि कोतवाली कायमगंज के दरोगा राजकुमार ने ग्राम रानीपुर गांव में नाबालिक के साथ हुई छेड़खानी की घटना में रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि मामले को दबाने का प्रयास किया।
इसी लापरवाही में राजकुमार को निलंबित किया गया है। कायमगंज कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि दरोगा राजकुमार की रात में ही पुलिस लाइन के लिए रवानगी कर दी गई और पीड़ित लड़की की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई।