गोरखपुर फर्रुखाबाद। (एफबीपी न्यूज़) पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा। इसी तरह बान्द्रा टर्मिनस से 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 04.48 बजे, बस्ती से 05.14 बजे, गोण्डा से 06.32 बजे, ऐषबाग से 09.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.15 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा से 19.25 बजे,
अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.10 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.50 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे तथा बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विषेष गाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन भरूच से 00.20 बजे, वडोदरा से 01.30 बजे, रतलाम से 05.15 बजे, कोटा से 08.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11.00 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा से 15.20 बजे, कासगंज से 17.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे।
कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐषबाग से 01.00 बजे, गोण्डा से 03.40 बजे, बस्ती से 04.55 बजे तथा खलीलाबाद से 05.़24 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.25 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाड़ी में एलएसएलआरडी का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी गोरखपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी है