जय भीम जय श्रीराम कि नारों के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य व महंत राजू दास के बीच मारपीट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) रामचरितमानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। आज रात लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य व महंत राजू दास के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। विवाद के दौरान समर्थकों ने जय भीम व जय श्रीराम के जवाबी नारे लगाए। दोनों नेताओं के समर्थकों को अलग अलग करके विवाद को रोका गया। बताया गया कि लखनऊ में एबीपी न्यूज़ चैनल कार्यक्रम चल रहा था।

सपा नेता नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में भाग लेकर बाहर निकले और महंत राजू दास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी दोनों के समर्थकों का आमना सामना हो गया समर्थकों के बीच बवाल होने पर अफरा-तफरी मच गई। महंत राजू दास ने मीडिया को बताया कि मैं कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था उधर से स्वामी प्रसाद मौर्य आ रहे थे। मौर्य के समर्थकों ने मुझे देखते ही भगवा आतंकवादी और रामचरितमानस का ठेकेदार बताते हुए गालियां दी।

जवाब में मैंने उनसे कहा कि आप लोगों की भावना गलत है आप लोग योगी मोदी और संघ पर आरोप लगाएं लेकिन रामचरितमानस के पर टीका टिप्पणी न करें। एक सवाल के जवाब में महंत राजू दास ने बताया कि वह कल घटना की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0mQ4J1C7fF1FCUEyTgHsPizdjuMqEy7vaPYx48JnNmAs3SXskTHmtjxEquqb7idcsl&id=100007952359078&sfnsn=wiwspwa&mibextid=VhDh1V

error: Content is protected !!