मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने प्रयास करके बहला-फुसलाकर भगाई गई व गायब आधा दर्जन युवतियों व किशोरियों को बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज उप निरीक्षक अशोक कुमार अनिल कुमार मोहित मिश्रा संजय कुमार मौर्या अजय कुमार एवं महिला सिपाही हेमा शर्मा प्रियंका गीता संध्या बबीता के सहयोग से भगाई गई युवतियों को बरामद करने का जबरदस्त अभियान चलाया।
पुलिस ने कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम तकीपुर निवासी प्यारेलाल की 21 वर्षीय पुत्री पूजा, ग्राम चौखड़िया निवासी प्रमोद सिंह की 16 वर्षीय पुत्री स्वाति, ग्राम अलावलपुर निवासी अनिल कुमार की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका, ग्राम नगला अखई निवासी बालेश्वर सिंह की 16 वर्षीय पुत्री सोनम एवं थाना नवाबगंज के ग्राम हमीरापुर निवासी रामब्रेज की 22 वर्षीय पुत्री देवकी को बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने कस्बा मोहम्मदाबाद निवासी इश्तियाक की गायब18 वर्षीय पुत्री निक्की को भी खोज लिया है।
युवती को भगाया
थाना कमालगंज के ग्राम सिंगापुर से बीते दिनों युवती को बहलाफुसलाकर भगाया गया है। पीड़ित पिता ने जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम भोला नगरिया निवासी अनूप यादव व सुमित यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 16 वर्षीय युवती 5 अप्रैल की रात में घर में सो जाने के बाद किसी समय घर से चली गई। आरोपी एक माह पूर्व भी युवती को भगा ले गए थे। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।