कमालगंज फरुखाबाद। (एफबीडी डी न्यूज़) दुकान में ही मेडिकल स्टोर मालिक देवेंद्र सिंह सेंगर को गोली मारकर घायल कर दिया गया। सीने में दो गोली लगने से से सेंगर की हालत गंभीर हो गई। थाना कमालगंज के ग्राम रजीपुर निवासी 40 वर्षीय शिवेंद्र सिंह सेंगर की कमालगंज रेलवे क्रॉसिंग जरारी रोड पर सेंगर मेडिकल स्टोर की दुकान है। देवेंद्र 10.30 बजे मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे तभी उनके सीने में दो गोली मारी गई परिजन गम्भीर घायल देवेंद्र को फतेहगढ़ के निजी अस्पताल ले गए।
पड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी पड़ोसी दुकानदार दुकान बंद कर चले गए। जिसके कारण पुलिस को घटना की सही जानकारी नहीं मिली है लोगों ने मेडिकल स्टोर की अंदर गोली चलने की दो आवाजे सुनी। घटना के बाद मेडिकल स्टोर से लोगों को भागते देखा गया गई चर्चा है किस सेगर का परिजनों से ही विवाद चल रहा है।