कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) छात्रा कुमकुम ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। थाना कमालगंज के ग्राम बीबीपुर निवासी अनिल कुमार की 15 वर्षीय पुत्री कुमकुम बीती रात छत के कुंडे में दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा डालकर लटक गई। आज सुबह जब मां नीरजा देवी ने बेटी को फांसी पर लटका देखा तो वह बेहोश हो गई।
जिला पंचायत सदस्य रिंकू कटियार की सूचना पर दरोगा राम लखन ने छात्रा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमकुम आर पी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। उसकी मौत पर भाई रमन बहन नैंसी आदि परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया।
लुटेरों ने आग लगा का युवक को मां डाला
थाना कमालगंज के ग्राम धारा नगला निवासी समर पाल के घर में लूटपाट के बाद आग लगाकर उनके बेटे रनछोर को मार डाला गया। समर पाल ने जनपद हरदोई थाना सांडी के ग्राम नयागांव निवासी अखिलेंद्र सत्येंद्र उमेश महेंद्र नितिन प्रतिपाल सुखदेव एवं गांव के राहुल पुत्र जदुनंदन उर्फ पटरी के विरुद्ध डकैती एवं हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 2 वर्ष पूर्व अखिलेंद्र ने अपनी बेटी को भगाने के आरोप में रनछोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पकड़े जाने पर रनछोर जेल गया था अभी भी मुकदमा चल रहा है। इसी रंजिश में आरोपी 8 मार्च की रात 1 बजे समर पाल की झोपड़ी नुमा मकान में घुस गए। जिन्होंने कोठरी में रखे बक्से से 2 लाख कीमती जेवरात निकाल लिए। विरोध करने पर परिजनों को तमंचा दिखाकर धमकाया। हमलावरों ने इसी दौरान पेट्रोल से झोपड़ी में आग लगा दी।
आग लगने पर समर पाल व उनकी पत्नी मालती पुत्र गीतेश घर के बाहर निकल गए। आग से झुलस कर 22 वर्षीय पुत्र रनछोर व एक बकरी मर गई। गांव के जर्मन महेंद्र आदि लोगों ने हमलावरों को भागते देखा।