गंगा में डूबने वाले 4 साथी बचाए गए: छात्र के डूब मरने की आशंका: युवती की नाक व दांत तोड़े

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा में नहाते समय डूबने वाले चार युवकों को बचा लिया गया। जबकि एक छात्र के डूब जाने से मर जाने की आशंका जाहिर की गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नोनमगंज निवासी शीशराम का 11 वर्षीय पुत्र गणेश दोस्त आदित्य निहाल अर्पित कुणाल चीकू एवं अनुराग 7 साथियों के साथ दोपहर के समय गंगा नहाने पांचाल घाट गए थे। गणेश दोस्त आदित्य निहाल अर्पित व कुणाल 5 साथियों के साथ गंगा के उत्तरी ओर स्नान कर रहे थे।

सभी दोस्तों में गंगा में तैरकर पश्चिमी और जाने की होड़ मची थी। उसी समय पांचों युवक डूबने लगे सोता बहादुरपुर निवासी गोताखोर सलमान ने प्रयास करके चार युवकों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान गहराई में चले जाने के कारण गणेश डूब गया। काफी प्रयास करने पर उसका कोई पता नहीं चला। बताया गया कि गणेश कक्षा 5 का छात्र है सूचना मिलने पर परिजन पांचाल घाट पहुंचे। परिजनों में गणेश के साथ अनहोनी की घटना को लेकर मायूसी छा गयी।

युवती की नांक व  दांत  तोड़े

ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर नवविवाहिता संगीता को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नैन निवासी राम दुलारे यादव ने थाना मेरापुर के ग्राम रामनगर पखना निवासी मानसिंह उनकी पत्नी मीना एवं पुत्र विक्रम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामदुलारे की पुत्री संगीता की 1 वर्ष पूर्व मान सिंह के पुत्र रोहित से लव मैरिज हुई थी अनबन होने के कारण संगीता मायके में रह रही थी।

11 मार्च को रोहित के चाचा धीरज ने फोन कर संगीता को रामनगर बुलाया। ससुराल पहुंचते ही आरोपियों ने संगीता के ऊपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे संगीता की नाक की हड्डी व दांत टूट गए शरीर में गंभीर चोटें आई। किसी परिजन ने संगीता को नहीं बचाया और चुपचाप देखते रहे। बताया गया कि रोहित गुजरात की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।

छात्र की मौत

काफी देर बाद गोताखोरों ने प्रयास कर गणेश को गंगा से निकाल लिया। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा छात्र गणेश को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही परिवार की महिलाएं भी लगने लगी।

error: Content is protected !!