फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आला अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद न्याय नहीं दिया जा रहा है। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी इरफान व उनकी पत्नी शमा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है। इरफान ने डीएम को अवगत कराया कि तेजाब डालने जाने के कारण मेरा शरीर पत्थर हो गया है।
तेजाब से झूलसे होने के कारण इरफान अर्धनग्न अवस्था में डीएम से मिला। डीएम संजय कुमार सिंह ने फोन पर एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने शिकायती पत्र को एसपी को कार्यवाही करने के लिए लिख दिया। इरफान ने मीडिया को बताया कि मैं 22 फरवरी को मकान में मौजूद था तभी मोहल्ले के अरमान उर्फ अफजाल, फिरदोस मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अभय कुमार सक्सेना उर्फ चिन्हा अचानक कमरे में आ गए चिन्हा ने तमंचा दिखाकर खामोश रहने के लिए धमकाया।
अरमान ने मुझे पकड़ लिया तभी फिरदोस ने बोतल का तेजाब मेरे ऊपर डाल दिया। जिससे मेरे कपड़े जल गए शरीर बुरी तरह झुलस गया पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मीडिया को आप बीती सुनाते समय श्रीमती शमा फूट-फूटकर रोई। उन्होंने बताया कि तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी कई शिकायतें करने के कारण रंजिश मानते हैं। वह हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दे रहे हैं। मजबूरन मैंने 25 नवंबर को कचहरी में धरना दिया था तब सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया था।
शमा ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि यदि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और चौकी इंचार्ज अबधेश अवस्थी को नहीं हटाया गया। तो मैं बच्चों के साथ 15 मार्च को कचहरी में आमरण अनशन करुंगी। चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्ष परिजन है एक ही मकान में रहते हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे को मकान से निकालने को लेकर झगड़ा करते हैं। मैंने दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्यवाही कर दी है।रिपोर्ट दर्ज करवाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सीओ व एसपी की है।
दलितों को प्रताड़ित किया
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला मोहम्मद अमीन का निवासी ओम प्रकाश बाल्मिक की पत्नी लक्ष्मी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर चेतावनी दी है कि यदि मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मैं 24 मार्च को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करूंगी। लक्ष्मी ने डीएम को अवगत कराया कि मोहल्ले के दबंग मिथुन नीरज सनी मुकेश मेरे मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
8 मार्च को यह लोग जबरन मकान में घुस आए जिन्होंने मुझे व मेरे बेटे पंकज व हिमेश की पिटाई की। मिथुन ने बेटे पंकज की उंगली दांत से काट कर घायल कर दिया।