फर्रुखाबाद। (एबीपी न्यूज़) बीती रात खेत के पास लेटे छविनाथ शाक्य को पीट पीट कर मार डाला गया। थाना मेरापुर के ग्राम नौगांव निवासी करीब 65 वर्षीय छविनाथ बीती रात अपने खेत के पास गमा देवी मंदिर के निकट चारपाई पर लेटे थे। बीती रात छविनाथ को चारपाई पर लेटे ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। बताया गया कि इस दौरान छविनाथ पर धारदार हथियार से भी हमले किए गए।
जब सुबह छविनाथ घर नहीं पहुंचे तब उनकी पत्नी दूसरी पत्नी कृष्णा देवी खेत पर गयी। वह चारपाई पर मृत पड़े लहूलुहान पति के शव को देखकर बुरी तरह रोने लगी। चौकीदार अवधेश कुमार की सूचना पर अचरा चौकी इंचार्ज शंकरानंद ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। डॉग स्क्वायड ने भी हत्यारों का पता लगाने का प्रयास किया। बताया गया कि छविनाथ की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है पहली पत्नी से कैलाश एवं जयसिंह दो पुत्र हैं।
जबकि दूसरी पत्नी से लालमन पवन एवं नीलेश 3 पुत्र हैं पवन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।