फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु द्विवेदी का प्रयास है कि टाउन हाल पर कमल का फूल खिले। इसके लिए उन्होंने पत्नी अर्चना द्विवेदी को अध्यक्ष पद की टिकट दिलाने के लिए पार्टी में आवेदन कर दिया है। श्री द्विवेदी ने एफबीडी न्यूज को बताया कि आज तक नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा का प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका है।
श्री द्विवेदी ने दावा किया की पार्टी मेरी पत्नी को ही टिकट देगी बीते चुनाव में मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए आप नामांकन किया था। तब संगठन के पदाधिकारियों ने यह आश्वासन देकर मेरा नामांकन वापस कर आया था कि आगामी चुनाव में हर हालत में टिकट दी जाएगी उस समय निकाल चुनाव के जिला प्रभारी श्रीकांत पाठक ने सुनील बंसल की सहमति से टिकट देने का आश्वासन दिया था।
द्विवेदी ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद पर सन 1995 से एक बार छोड़कर निरंतर महिलाओं का ही कब जा रहा है 1975 से 2005 तक श्रीमती दमयंती सिंह अध्यक्ष रहे और 2005 से श्रीमती वत्सला अग्रवाल 2 बार,व मनोज अग्रवाल पालिका अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं। श्री द्विवेदी ने बताया श्रीमती अर्चना द्विवेदी के चुनाव लड़ने पर पार्टी के अलावा मेरे मित्र शुभचिंतक चुनाव में मदद करेंगे।
यदि मौका मिला तो वह नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का सफाया कराएंगे। टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ाये जाने के सवाल के जवाब में बताया कि परिस्थितियां देखकर निर्णय लिया जाएगा। श्री द्विवेदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद का अध्यक्ष का पद पद महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इस पद पर मैं अपनी पत्नी को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र दे रहा हूं।
अर्चना द्विवेदी की शैक्षिक योग्यता एम ए B.Ed बीपीएड आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में पीईटी पीआर टी के पद पर वर्ष 1990 से 15 अगस्त 1996 तक कार्य किया है। वर्ष 2000 से 2008 तक आवास विकास कॉलोनी अपने विद्यालय एस आर पब्लिक स्कूल जोकि नर्सरी कक्षा से कक्षा 8 तक है प्रधानाचार्य के पद पर रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा वाले द्विवेदी परिवार की सदस्य है तथा आर्य समाज फर्रुखाबाद एवं साईं सेवा संस्थान फर्रुखाबाद से भी जुड़ी हुई है।
वर्तमान में जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति फर्रुखाबाद, मध्य क्षेत्र से दायित्व का भी निर्वहन कर रही हैं। अध्यक्ष पद के लिए सर्वथा उपयुक्त एवं शिक्षित परास्नातक योग्यता धारक समाजसेवी योग्य अनुभवी महिला प्रत्याशी श्रीमती अर्चना द्विवेदी को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया जाये।