फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में आज 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। नगर पालिका फर्रुखाबाद नगर पंचायत मोहम्मदाबाद एवं नगर पंचायत खिमसेपुर के एक-एक प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया है। जबकि नगरपालिका कायमगंज टाउन एरिया संकिसा, टाउन एरिया शमशाबाद एवं टाउन एरिया नवाबगंज के 2-2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं।
जबकि कंपिल नगर पंचायत के 3 प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिए हैं। अब प्रत्याशियों की संख्या 127 हो गई है। फर्रुखाबाद नगर पालिका में 11 कायमगंज नगर पालिका में 12 प्रत्याशी है। जबकि कमालगंज नगर पंचायत में सबसे कम 6 प्रत्याशी है। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत में 19 नगर पंचायत संकिसा में 19 खिमसेपुर नगर पंचायत में 20 कंपिल नगर पंचायत में 12 शमशाबाद नगर पंचायत में।
16 तथा नवाबगंज नगर पंचायत में प्रत्याशियों की संख्या सर्वाधिक 35 है। प्रत्याशियों की संख्या सबसे कम होने के कारण टाउन एरिया कमालगंज में मतदान तेजी से होगा। जबकि प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण टाउन एरिया नवाबगंज में मतदान धीमी गति से होने की संभावना व्यक्त की गई है।
फर्रुखाबाद नगरपालिका के वार्ड के बाद प्रत्याशियों की संख्या 320 कायमगंज में 109 कमालगंज में 48 मोहम्मदाबाद में 59 संकिसा में 92 खिमसेपुर में 58 कंपिल में 63 शमशाबाद में 126 एवं नवाबगंज नगर पंचायत में प्रत्याशियों की संख्या 140 है। कल 27 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
28 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 11 मई को चुनाव के लिए मतदान होगा 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।