खनन वाले ट्रैक्टर से कुचलकर एकलौते बालक की मौत: गंगा में डूबे बालक का शव मिला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खनन माफिया की करतूतों से बालक की जान चली गई। थाना नवाबगंज के ग्राम भगौरा निवासी शिवलाल शाक्य का 3 वर्षीय पुत्र रूद्र सुबह घर के निकट सड़क के किनारे खड़ा था। उसी दौरान चोरी-छिपे मिट्टी की ढुलाई करने वाला ड्राइवर ट्रैक्टर को तेजी से भगा रहा था। लापरवाह ड्राइवर ने बालक को ट्रैक्टर से कुचल दिया जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पिटाई कर दी ड्राइवर सहित ट्रैक्टर ट्राली पुलिस को सौंपी गई। बताया गया कि रूद्र शिवलाल का एकमात्र पुत्र था जिसकी मौत पर उसकी मां आदि परिवार की महिलाएं तरह बिलखती रही। बताया गया है कि थाना नवाबगंज पुलिस की सांठगांठ से करीब एक माह से अनेकों ट्रैक्टरों से ग्राम उखरा से कस्बा नवाबगंज में खनन की मिट्टी खुले आम डाली जा रही है।

गांव से देर सवेर करीब ढाई तीन दर्जन ट्रैक्टर गुजरते हैं शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कभी भी खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद है। बताया गया की दुर्घटना करने वाला ड्राइवर पड़ोसी गांव उखरा का रहने वाला है ट्रैक्टर अलीगंज क्षेत्र का बताया गया है। थाना पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक का नाम पता नहीं बता सके।

गंगा में डूबे बालक का शव मिला

थाना कमालगंज के ग्राम मेहदिया निवासी राजीव कुमार एडवोकेट के 8 वर्षीय बेटे ऋषि का शव आज दोपहर को ग्राम भोजपुर के सामने गंगा नदी में मिला। ऋषि बीती शाम 5 बजे रिश्तेदारों के कई बच्चों के साथ आधा किलोमीटर दूर ग्राम खेम रेगाई में गंगा स्नान करने गया था।

नहाते समय ऋषि गहराई में चले जाने के कारण गंगा में डूब गया था। ऋषि के चाचा प्रदीप का 3 दिन पूर्व ही विवाह हुआ था घर पर रिश्तेदार ठहरे हैं। पुलिस ने बालक की तलाश में गोताखोर लगाए थे।

error: Content is protected !!