अध्यक्ष पद का पर्चा वापसी के नाम पर लाखों ऐठे: जीतने पर और रुपए व मिलेगी ठेकेदारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर युवक ने टाउन एरिया अध्यक्ष पद का पर्चा वापस लेने के नाम पर अन्य प्रत्याशी से लाखों रुपए ठऐ लिए हैं। टाउन एरिया क्षेत्र में रुपए ऐंठे जाने की घटना चर्चा का विषय बन गई है। प्रधानी के चुनाव से गांव की राजनीति में प्रवेश करने वाले युवक ने टाउन एरिया अध्यक्ष पद के लिए अपनी मां का नामांकन कराया और चुनाव लड़ने के लिए जोर शोर से प्रचार भी किया।

पूर्व में सामान्य सीट होने पर युवक ने काफी जोर-शोर से स्वयं के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। पंजीकृत चुनाव चिन्ह वाले टाउन एरिया अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चाचा ने चुनाव जीतने की रणनीति बनाई। जिसके लिए वोट कटाऊ सजातीय प्रत्याशियों को बैठाना जरूरी था। अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने वाले ताकतवर नेता ने युवक से मां का नामांकन वापस कराने को कहा। युवक ने मां को चुनाव लड़ाने के लिए नेता से विवाद कर लिया।

जब नेता ने युवक को खरी खोटी सुना कर धमकाया कि तुम अपनी औकात भूल गए हो मैंने तुम्हारी कितनी मदद की है। तब युवक टिकट वापसी के लिए तैयार हो गया। चर्चा है कि शातिर युवक ने मां का नामांकन पत्र वापस कराने के नाम पर तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। अध्यक्ष पद का चुनाव जीत जाने पर युवक को दी गई रकम से और अधिक रुपए देने का वादा करके चेयरमैनी के दौरान एक साल तक ठेकेदारी कराए जाने का भी आश्वासन दिया गया।

नेताजी सजातीय पूर्व प्रधान का नामांकन वापस कराने में सफल नहीं हुए। क्योंकि पूर्व प्रधान हर हालत में चुनाव लड़ने के लिए अड गए। इस ताकतवर प्रत्याशी को सजातीय के अलावा अन्य जातियों का भी समर्थन मिल रहा है। बताया गया है कि रुपयों की बात का खुलासा हो जाने के कारण शातिर युवक का राजनीतिक भविष्य चौपट हो गया है। चेयरमैन ई का ख्वाब देखने वाले टाउन एरिया के सदस्य भी नहीं बन पाएंगे।

error: Content is protected !!