मोहम्मदबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर पंचायत मोहम्मदाबाद अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी नसीर अहमद सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में काफी भीड़ उमड़ने से राजनैतिक समीकरण बदल गए हैं। पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने आज मोहल्ला किदवई नगर में फीता काटकर कांग्रेस पार्टी प्रत्यासी नसीर अहमद सिद्धकी के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लुईस खुर्शीद ने कहा कि यहां आये हुए लोगो को देखकर लगता है कि मोहम्मदाबाद का इतिहास बदलने वाला है। हिन्दू मुस्लिम की गंगा जमुनी एकता यहां का इतिहास बदल देगी और नसीर अहमद को मोहम्मदबाद का चेयरमैन जरूर बनाएगी। उन्होंने लोगो से हाथ उठवाकर समर्थन देने की अपील की।
इस कार्यक्रम के आयोजक पिछली बार बीजेपी से चुनाव लड़कर थोड़े वोटो से चुनाव हारने बारे प्रभावशाली ब्रजेश दुबे ने कहा कि हम पूरी दमदारी से कांग्रेस प्रत्यासी को चुनाव लड़ाकर जिताएंगे।इस पर उत्साही लोगो ने ब्रजेश दुबे जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने बाले ओमप्रकाश बाथम ने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से रशीद भाई को चुनाव जिताकर इतिहास रचेंगे।
इस कार्यक्रम में सबसे खास बात ये रही कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम में बीजेपी व सपा समर्थकों के अलावा अन्य सभी जातियों एवं समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। अधिक संख्या में लोगो की उपस्थिति नगर में चर्चा का विषय रही।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शकुंतला प्रदेश महामंत्री प्रकाश प्रधान पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा अर्चना राठौर पवन गुप्ता बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष अमर सिंह चंदेल सत्यदेव राजपूत।
कौशल किशोर तिवारी आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह जगदीश चंद्र रामनरेश दुबे वीरपाल चंदेल हरनाथ शुक्ला सुरेंद्र यादव सुदीस दुबे अनुपम तिवारी चंद्रपाल वर्मा अस्फाक मंसूरी सहित नगर की सैकड़ों मुस्लिम समाज की महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा एडवोकेट ने किया।