दुर्घटना में छात्र को मार डालने वाला ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागा: परिवार में कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुर्घटना में छात्र अर्पित शाक्य को मार डालने वाला ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। अर्पित कोतवाली कायमगंज के ग्राम गऊटोला निवासी अजय शाक्य का 12 वर्षीय पुत्र था। वह आज शाम घर से करीब 50 मीटर दूर ई-रिक्शा पर बैठा था उसी समय गांव का ड्राइवर तेजी से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर की ई रिक्शा में जोरदार टक्कर लगने से अर्पित की मौत हो गई।

भयभीत चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मामले की जांच पड़ताल कर किशोर के शव का पंचनामा भरवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि अर्पित अपने मां-बाप का एक अकेला पुत्र था वह गौशाला स्थित गायत्री धाम में कक्षा 4 का छात्र था। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने एफबीडी न्यूज को बताया कि गांव का ही शीबू ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चला रहा था।

error: Content is protected !!