जानिए- कहां नहीं खुला भाजपा का खाता और कहां कट गई नाक: मैं तेरे से भी कम वोट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका फर्रुखाबाद के चुनाव में किसी ने सपने तक में नहीं सोचा होगा कि किसी बूथ पर भाजपा का खाता तक नहीं खुला होगा। यह कमाल भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की मां श्रीमती सुषमा गुप्ता के चुनाव में हुआ है। बूथ नंबर 168 नारायण आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी को एक भी वोट नही मिला है।

इस बूथ पर 188 लोगों ने वोट डाले किसी एक भी व्यक्ति ने कमल के फूल निशान पर मोहर न लगाकर भाजपा को ठेंगा दिखाया है। इस बूथ पर 51.65% मतदान हुआ है। यहां सपा प्रत्याशी को 150 वोट कांग्रेस को 2 बसपा को 13 निर्दलीय प्रत्याशी निशा को 9 नूतन को 6 समिता को 4 तथा सुमन व नोटा को एक एक वोट मिला है। यदि देखा जाए तो भाजपा इस बूथ सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा पर नोटा से भी हार गई। इस बूथ पर 184 मत पडे जबकि 4 वोटों को निरस्त किया गया।

देखिए- कितने मतदान केंद्रों पर नाक कटी

बूथ नंबर 103 मोहल्ला पुल खाम इकरा स्कूल में 3 वोट, बूथ नंबर 117 भारतीय कॉलेज में 2 वोट, बूथ नंबर 18 भारतीय कॉलेज में 3, बूथ नंबर 209 रहमानी गर्ल्स कॉलेज मोहल्ला सलावत खां में 3 वोट, बूथ नंबर 223 लिंजीगंज मैं 5 वोट, 224 लिंजीगंज में 7 वोट बूथ नंबर 225 लिंजीगंज में मात्र 2 वोट मिले हैं।

देखिए- कहां खूब खिला कमल

271 मतदान केंद्रों में भाजपा को करीब 7 बूथों झंकार कमल खिला है इन बूथों पर भाजपा को 250 से अधिक वोट मिले हैं। बूथ नंबर 27 भोपत पट्टी स्कूल में 254 वोट, बूथ नंबर 80 नेकपुर स्कूल में 311 वोट, बूथ नंबर 141 टाउन हॉल पर 300 वोट बूथ नंबर 202 रस्तोगी पाठशाला मोहल्ला जोगराज में 256 बूथ नंबर 246 तहसील सदर में 354 एवं बूथ नंबर 252 सनातन धर्म पाठशाला में 305 वोट मिले हैं।

भाजपा प्रत्याशी को डाक से 23 वोट मिले हैं। जबकि सपा प्रत्याशी को 27 कांग्रेश व आम आदमी पार्टी को 1-1 वोट बसपा प्रत्याशी को 66 एवं निर्दलीय सुमन वक नोटा को एक एक वोट मिला है। भाजपा प्रत्याशी को कुल 31064 वोट मिले हैं। जबकि सपा प्रत्याशी को 32 688 कांग्रेस प्रत्याशी को 1105 आम आदमी पार्टी को 18 72 बसपा प्रत्याशी को 35580 वोट।

निर्दलीय प्रत्याशी निशा को 2118 नूतन को 1247 विट्टो देवी को 201 शिखा 395 समिता को 1289 सुमन को 2593 एवं नोटा को 233 वोट मिले हैं। 4990 वोट निरस्त किए गए। कुल 11 0 385 वोट वैद्य पाए गए।

मिथिलेश अग्रवाल से भी कब मिले वोट

बीते चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल को 31 447 बोट मिले थे वह दूसरे नंबर पर रही थी। मालूम हो कि श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल कायमगंज निवासी हैं जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व उनकी मां श्रीमती सुषमा गुप्ता नगर फर्रुखाबाद की मूल निवासी है। इसके बावजूद उनको 383 वोट का मिले हैं।

जिस दिन भाजपा प्रत्याशी की घोषणा हुई थी उसी दिन से लोग कहने लगे कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत नहीं पाएगा। जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने अपनी मां को चुनाव जिताने के लिए सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा काबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था। जिले के प्रभारी मंत्री ने भी डेरा डाल दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सांसद विधायक एमएलसी ने भाजपा को जिताने के लिए ताकत लगाई।

कौन है पार्टी के गद्दार

जिला अध्यक्ष को खूब मालूम है कि पार्टी के नेताओं ने चुनाव हरवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। यदि पार्टी के नेता गद्दारी न करते तो भाजपा दूसरे नंबर पर आ जाने से इतनी किरकिरी नहीं होती।

रुपेश की कुर्सी को खतरा

चुनाव हारने के साथ ही जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की मतगणना के दौरान हुई पिटाई के मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है। ऐसी परिस्थितियों में रूपेश गुप्ता की जिलाध्यक्षी पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!